रियलिटी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियां और उनके हैसबैंड रैपर केन्ये वेस्ट के घर बेटी ने जन्म लिया हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने तीसरें बच्चे के जन्म की जानकारी दी हैं।
किम ने ट्विटर पर एक लिंक साझा करते हुए लिखा है,’She’s here’। बता दें कि किम और केन्या की ये तीसरी संतान हैं। इससे पहले दोनों के दो बच्चे है, बेटा नॉर्थ और बेटी सैंट। किम ने अपने तीसरी संतान को सेरोगेसी के द्दारा जन्म दिया हैं।
किम ने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी को साझा करते हुए सरोगेट मदर को धन्यवाद दिया हैं। और कहा है कि, वे बेहद खुश और आभारी है कि सेरोगेट मदर ने उनके सपनें को पूरा किया हैं। जानकारी के मुताबिक किम को डॉक्टर ने गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों की चेतावनी देते हुए उन्हें फिर से गर्भवती होने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सरोगेसी से मां बनने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में दंपति ने इस बात को साझा किया था कि वे अपनी आने वाली तीसरी संतान को लेकर उत्साहित है जो सेरोगेट मदर से होनेे वाला हैं।
She's here. https://t.co/oVg6se6VeQ
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) January 16, 2018