टीवी की ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का ग्रैंड फिनाले अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्हें 44 लाख की भारी-भरकम राशि भी ईनाम के तौर पर मिली। शिल्पा ऐसे वक्त ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंची थीं, जब लगभग 2 साल से वो टीवी पर बैन झेल रही थीं। अब बिग बॉस का खिताब जीतते ही उन्हें शो के होस्ट और इंडस्ट्री के ‘बॉडीगार्ड’ से गुड न्यूज मिली है।
दरअसल, शिल्पा पर ‘भाबीजी घर पर है’ शो का कॉन्ट्रेक्ट बीच में ही खत्म करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद उन्हें टीवी एसोसिएशन ने न सिर्फ बैन कर दिया था। बल्कि कई उनके खिलाफ कई कानूनी केस भी दर्ज किए गए थे। जिसके बाद शिल्पा ने भी शो के मेकर्स पर मानसिक तनाव देने और प्रोड्यूसर संजय कोहली के खिलाफ तो यौन शोषण करने तक के संगीन आरोप लगाए थे।
हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको जो बात बताने जा रहे हैं, वो खबर आपको दंग कर देगी। असल में शिल्पा शिंदे को खुद सलमान खान ने एक ऐसा ऑफर दिया है, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते हैं। असल में ‘दबंग खान’ ने शिल्पा शिंदे के कानूनी केसेज के बारे में बात की और किसी भी तरह की जरूरत पर मदद करने का भरोसा दिलाया।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने बताया कि, ‘मेरे लगभग सभी कानूनी केस खत्म हो चुके हैं। शो के बाद खुद सलमान ने मेरे केसेज के बारे में मुझसे बात की। मुझे याद है कि जब मैं परेशानी झेल रही थी और मुझे टीवी पर काम करने की इजाजत नहीं थी तो लोगों ने कहा था कि मैं सलमान से जाकर मिलूं, वो मेरी मदद कर सकते हैं। हालांकि उस समय मैं सलमान जी को अच्छे से नहीं जानती थी।