स्मार्ट मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा सक्रियता निजी जिंदगी में कलह की वजह बनता जा रहा है। मोबाइल और सोशल मीडिया पर व्यस्तता बढ़ने की वजह से लोगों के पास परिवार और समाज के लिए अब पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। इसकी वजह से परिवार में शक पैदा होना और मोबाइल को लेकर झगड़ा आम हो चुका है। शुक्रवार को ऐसे तीन मामले सामने आए।
पत्नी का मोबाइल चेक करने पर पति पहुंचा हवालात: एक पति को पत्नी का मोबाइल फोन चेक करना भारी पड़ गया। पहले तो घर में झगड़ा व हाथापाई हुई। इसके बाद पत्नी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली। सेक्टर-20 पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी मूलरूप से मणिपुर के रहने वाले हैं और नोएडा के सेक्टर-29 में रहते हैं। महिला बुधवार रात को किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। पति ने इसके बाद पत्नी से मोबाइल चेक करने के लिए मांगा। पत्नी ने मोबाइल देने से मना कर दिया। इस पर पति भड़क गया। उसने पत्नी के चरित्र पर संदेह जताते हुए उससे लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। महिला के विरोध करने पर पति-पत्नी में मारपीट की नौबत आ गई। मारपीट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन कर दिया। पति ने पुलिस के सामने पत्नी का किसी और से अवैध संबंध होने का संदेह जताया।