इटवा समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। इटावा में हाेने वाली हर छाेटी बड़ी घटना पर प्रदेश की जनता की नजर रहती है। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गांव भी इटावा में ही पड़ता है।
एेसे में अगर इटावा भगवा रंग में रंगा हुअा नजर अाये ताे किसी के लिए भी चाैकना लाजमी है। कुछ एेसी ही चाैकाने वाली घटना इटावा के कृपालपुर में घटी जब वहां ग्राम प्रधान के अादेश पर प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत याेजना के तहत खुले में शाैच मुक्त कराने के लिये हर गांव में शाैचालय बन रहे हैं।
इसी याेजना के तहत इटावा के कृपालपुर में बड़ी संख्या में शाैचालय बनाए गये थे। कृपालपुर गांव के प्रधान वेदपाल सिंह नायक के अादेश पर इन सभी शाैचालयाें काे भगवा रंग से रंग दिया गया है। सैकड़ाे की संख्या में तैयार खड़े शाैचालय भगवा रंग में रंगवा दिए गये। कुछ शाैचालयाें की छत के लिए शायद बजट ना पास हुअा हाे इसलिए उनपर छप्पर डाला गया है।