उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने जनरथ बसों के सफर को सस्ता कर दिया है। निगम के चेयरमैन प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में जनरथ के किराए में तीन से आठ फीसदी तक की कटौती की है। घटे हुए किराए का लाभ यात्रियों को 30 जनवरी से मिलने की उम्मदी है।

वहीं अब यात्री बस दुर्घटना में जख्मी होने पर 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के हकदार होंगे। प्रबंध निदेशक पी. गुरु प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि निदेशक मंडल ने टू बाई थ्री जनरथ का 3 से 4 और टू बाई टू जनरथ का 7 से 8 फीसदी तक किराया कम करने को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि अब साधारण बस, जनरथ बस, एसी शताब्दी, वॉल्वो, स्कैनिया एवं अनुबंधित बस की दुर्घटना में यात्री के घायल होने पर यात्रियों को चिकित्सीय प्रतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 2.50 लाख रुपये की सहायता ‘यात्री राहत योजना के तहत इलाज हेतु उपलब्ध करायी जाएगी।
यह लाभ उन यात्रियों को नहीं मिलेगा जो चार्टड बुकिंग बस सेवा व नगरीय बस में यात्रा कर रहे हों। एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, एवं राजस्थान में डीजल वाहन के प्रतिबंधित होने के कारण परिवहन निगम इन प्रदेशों में सीएनजी बसों का संचालन करेगा। इसके लिए 250 नई सीएनजी बसों को खरीदने को मंजूरी दी गई है।
बनेंगे 11 बस अड्डे
Loading...