फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट सामने आते ही कई फिल्ममेकर्स के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में डेट्स को लेकर अब दूसरे निर्माताओं के हाथ पैर फूल गए हैं। ‘पद्मावती’ के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म 25 जनवरी को रिलीज करना चाहते हैं।
25 को ही अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ रिलीज होगी, जबकि 26 जनवरी को मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज डेट है। 25 जनवरी के बाद लगातार तीन दिनों तक छुट्टियां हैं, ऐसे में हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं।
‘अय्यारी’ के निर्देशक नीरज पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म किसी भी बड़ी फिल्म से टकराए, जिसका नुकसान हमें उठाना पड़े।’
वहीं ‘अय्यारी’ में मनोज बाजपेयी के साथ मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साफ किया कि एक बार ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट की आधिकारिक जानकारी मिल जाए तो उसके बाद उनकी टीम अपना फैसला लेगी।
फिल्म ‘पद्मावती’ लंबे समय से विवादों में चल रही है। इस फिल्म का सभी को इंतजार है, ऐसे में ‘अय्यारी’ के निर्माता कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे कि उनकी फिल्म दो बड़ी फिल्मों के बीच में फंस जाए।
Loading...