एक बहू को सास का टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि लोग हैरान रह गए। इसके बाद पंचायत ने भी चौंकाने वाला फैसला सुना दिया। जानिए क्या हुआ।
आरोप है कि पंचायत ने मृतका के परिवार वालों से मिलकर पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया। स्वार तहसील इलाके के एक गांव में मंगलवार रात घरेलू काम में लापरवाही को लेकर सास-बहू में विवाद हो गया।
बात इतनी बढ़ी कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्साई बहू ने घर में रखी लोहे के सरिए से सास के सिर पर हमला कर दिया। जिससे सास लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई।
घबराई बहू मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जैसे ही सूचना बहू के मायके वालों को लगी वह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों और गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई।
जिसके बाद सास के छत से गिरकर मौत होने की बात कहते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी और मृतक सास को दफना दिया। घटना के बारे में कार्यवाहक कोतवाल पंकज वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।