सर्दियों की शादी सभी को पसंद होती है। इसके कई कारण हैं। जैसे, रोमांटिक मौसम, मेकअप खराब होने के डर से मुक्ति और डार्क कलर के कपड़े। ऐसे में होनेवाली दुल्हन अपनी खूबसूरती में कैसे चार चांद लगा सकती हैं, जानिए यहां…
आप जानती हैं कि सर्दियों में स्किन ड्राई होती है। ऐसे में त्वचा को नमी देना जरूरी होता है और मॉइश्चराइज़र इसका बेहतर विकल्प है। ऐसे में नाक और गर्दन के एरिया पर इसका डबल कोट करें। हल्के हाथों से मसाज़ करना न भूलें।
अगर शादी का सेलिब्रेशन दिन के वक्त है तो सनस्क्रीन से दूरी रखें। इसे लगाने से आपका चेहरा पीला या एकदम सफेद लग सकता है। …और आपके फोटो बिगड़ सकते हैं।
इस मौसम में मेकअप खराब होने का डर नहीं होता है। इसलिए लिक्विड फॉर्म का चुनाव करें। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और हेल्दी दिखेगी।
सर्दियां भले ही हैं, आपको आई मेकअप वाटर प्रूफ ही चुनना चाहिए। यह स्किन, लुक और हेल्थ सबके लिहाज से सही चॉइस है।
खूबसूरत बालों के लिए शादी से एक दिन पहले हाइड्रेटिंग हेयर मास्क जरूर अप्लाई करें। इससे शादी के दिन आपके बाले हेल्दी और शाइनी नज़र आएंगे। साथ ही सर्द हवा उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
Loading...