‘बिग बॉस-11’ में अर्शी खान का सफर खत्म हो गया। शनिवार को वह घर से बाहर हो गई। उन्हें घर में सबसे कम वोट मिले थे और इस वजह से उन्हें घर से बाहर कर दिया गया। अर्शी के बाहर होते ही एक बार फिर ये साबित हो गया कि बिग बॉस के मूड के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां वो भी हो सकता है जो आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। मगर ये कोई पहला मौका नहीं जब बिग बॉस के फैसले ने दर्शकों को चौंकाया। जानिए ऐसे ही 4 एलिमिनेशंस के बारे में…
सपनाvsप्रियांक- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने साथ एक लंबी फैन फॉलोइंग लेकर चलती है। एलिमिनेशन में उनके सामने प्रियांक था, सभी को लग रहा था कि वो ही बाहर होंगे। मगर बाहर का रास्ता देखना पड़ा सपना चौधरी को। वैसे भी सपना अपने दिमाग से नहीं खेल पा रही थीं। उनकी खराब इमेज बाहर बन गई थी। बावजूद इसके दर्शकों की चहेती होने के कारण किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि सपना चौधरी इतने जल्दी शो से बाहर हो जाएंगी।