कपड़ों की फैशन हमेशा बदलती रहती है। हर साल नई डिजाइन के कपड़ें बाजार में आते है। इनमें कुछ फेब्रिक के अनुसार नया मिलता है तो किसी में डिजाइन नई होती है। इतना ही नहीं कपड़ों को सिलने का स्टाइल भी ड्रेसेज को खास बना देता है। कई बार नेक डिजाइन में कुछ अलग ट्रेडं आता है तो कभी स्लीव्ज में।
इस साल टॉप में स्पेशल स्लीव्ज डिजाइन आने वाले है। इसके लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। नए तरह के ये स्लीव्स इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स में अपनी जगह बना रहे हैं। गर्ल्स को हमेशा ही एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है इसलिए हमेशा से ही कुछ नए की डिमांड करती है। नए-नए स्टाइल के ये स्लीव्स पॉप्युलर भी हो रहे हैं। तो जानते है इस साल में हिट होने वाली अलग-अलग स्लीव्ज डिजाइन के बारे में-
हाथों को पतला दिखाने के लिए लहंगे के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज में बेल शेप स्लीव्ज बनाई जा रही है। यह हेल्दी महिलाओं के लिए ठीक रहेगी। बेल डिजाइन लुक को सिर्फ डिफरेंट ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी बनाएंगे। यह लूज होने के कारण कम्फर्टेबल भी रहेंगी। इन स्लीव डिज़ाइन्स को आप एथनिक और वेस्टर्न, दोनों आउटफिट्स में कैरी कर सकती हैं।
रफल स्लीव्स ब्लाउज को लहंगे के साथ करें टीमअप और अपने लुक को बनाएं सबसे खास और स्टाइलिश। केप पिछले कुछ वक्त से काफी ट्रेंड में है। बॉक्सी स्लीव्ज़ फूली हुई होती है, इसलिए इसमें हाथ ज्यादा हैवी नहीं लगते हैं। यह एथनिक और वैस्टर्न वियर दोनों में कैरी की जा सकती है।