सपा अाैर बसपा के गठबंधन की खबराें के बीच सीएम याेगी के एक मंत्री के बयान ने बहुजन समाज पार्टी अाैर समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मचा दी है। भाजपा के मंत्री ने एक चुनावी जनसभा के दाैरान मुलायम सिंह यादव से लेकर मायावती के खिलाफ खूब जहर उगला ।
बसपा द्वारा लाेकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने पर बीजेपी के नेताओं ने रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को ‘कलयुग का रावण’ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन ‘शूर्पणखा’ कहा।
नंदी यही नहीं रूके उन्हाेंने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान राम और सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया। बीजेपी विधायक नंदी ने शिवपाल यादव को ‘कुंभकर्ण’ और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘मेघनाद’ की संज्ञा दे दी।