हर एक्टर की यही चाहत होती है कि वो अपने करियर में एक बार जरूर ऑस्कर अवॉर्ड जीते। यह दुनिया के प्रतिष्ठित समारोह में शामिल है। 90वां आस्कर अवॉर्ड शुरू हो चुका है और इसे फेमस कॉमेडियन जिम किमेल होस्ट कर रहे हैं। सबसे बड़े समारोह की ओपनिंग स्पीच में जिम ने उस मुद्दे का भी जिक्र किया जो हॉलीवुड में इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
शुरुआती भाषण में जिम ने सबसे पहले बीते साल हुई उस घटना का जिक्र किया जिसे लोग आज तक नहीं भूले। वह वाकिया गलत नाम लेकर किसी और को अवॉर्ड देने का था। जिम ने कहा – ‘आप में से कुछ लोग आज यहां से अवॉर्ड लेकर जाएंगे। इस बार आप अपना नाम सुने तो उठने से पहले सोच लें।’
हालांकि जिम ने यह भी कहा जो भी पिछले साल हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। इसके साथ ही जिम ने हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन के बारे में बात की। जिम ने कहा- ‘हम लोग यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए एक साथ काम कर सकते हैं। महिलाओं को इन सबसे निपटना जरूर आना चाहिए।’
ऑस्कर अवॉर्ड दिए जाने शुरू हो चुके हैं। सैम रॉकवैल को ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। सैम ने यह अवॉर्ड फिलिप हॉफमैन को समर्पित किया। इसी के साथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का अवॉर्ड एलीसन जैनी ने अपने नाम कर लिया है। उन्हें यह अवॉर्ड आई, तोन्या के लिए दिया गया है।
आपको बता दें, हार्वे वीनस्टीन पर हॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर है। उन पर कई एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यहां तक की हार्वे को यूएस अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस से भी बाहर निकाल दिया है। हार्वे का नाम उन प्रोड्यूसर में शामिल हैं जिनके प्रोडक्शन में बनी 81 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।