यूपी के कानपुर देहात में होलिका दहन में महिला के जलकर मरने का बड़ा ही अजीब मामला सामने आया। होलिका की लकड़ियों के बीच पहले से ही घुसकर बैठी एक महिला आग लगते ही जिंदा जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कानपुर देहात मूसानगर थाना क्षेत्र के गुलौली में होलिका दहन के पहले एक महिला घुस कर बैठ गई। वह होली में ही जल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रतनकांत पांडेय मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला पुष्पेंद्रसिंह की पत्नी सीमा देवी (35) अपने मायके गुलौली में ही रहती थी।