रंगों का त्योहार होली को लेकर सभी में काफी उत्साह रहता है और सोचिए अगर शादी के बाद कपल्स की पहली होली हो, तो फिर उनकी होली डबल कलरफुल हो जाती है। शादी के बाद पहली होली खेलने का मजा ही अलग होता है। तो आईए बताते हैं कि इस साल किस बॉलीवुड और टीवी कपल की पहली होली होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। तो इस बार विराट-अनुष्का की ये पहली होगी। बता दें कि ये होली अनुष्का के लिए एक और वजह से काफी स्पेशल है क्योंकि इस बार होली पर यानी 2 मार्च को अनुष्का की फिल्म ‘परी’ रिलीज हो रही है।