बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। दोपहर 3:30 बजे मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा। इस बीच श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ में उनके को-स्टार रहे पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने बोनी कपूर को लेकर एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा।
पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने कहा है कि श्रीदेवी के यूं अचानक निधन की खबर सुनते ही बोनी कपूर बच्चों की तरह रो पड़े थे। आपको बता दें कि अदनान भी मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गए थे। जहां श्रीदेवी और उनके पति ने बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया था।
24 फरवरी को आई एक खबर ने सबको चौंका दिया। कोई इस खबर पर यकीन नहीं कर सका कि बॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती नहीं रही, जो कल तक एक शादी समारोह में सजी-धजी नाचते गाते देखी गई थी। श्रीदेवी के निधन से उनकी बेटी जाह्नवी सदमे में हैं। जाह्नवी ने जैसे ही श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देखा फूट-फूटकर रोने लगीं।
श्रीदेवी के परिवार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक आज सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक का वक्त अंतिम दर्शन के लिए तय किया गया है। इसके बाद 3.30 से 5.30 बजे के बीच में विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा।