रामनगर (नैनीताल)। होली पर वन क्षेत्र में हाइअलर्ट रहेगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर वन प्रभाग के पर्यटन क्षेत्र दो दिन बंद रहेंगे। कॉर्बेट पार्क के वार्डन शिवराज चंद ने बताया कि वनों, वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से एक, दो मार्च को विभागीय बंगले बंद रहेंगे। पार्क क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही कई जगह एंबुस भी लगाए जाएंगे। वहीं रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ सुभाष चंद्रा ने बताया कि एक, दो मार्च को होली पर गश्त बढ़ा दी जाएगी। बाराती रौ फॉल, कॉर्बेट फॉल, सीतावनी पर्यटक सर्किट को पर्यटकों के लिए बंद किया गया है।