कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है. मौजूदा घरेलू सत्र के तीन प्रारूपों में अब तक 2051 रन बनाने वाले 27 साल के इस क्रिकेटर को श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.
मयंक राष्ट्रीय टीम से अनदेखी की निराशा को भुलाकर मंगलवार को दिल्ली के फिरोज शाह ग्राउंड पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ उतरेंगे. 50-50 ओवरों के इस मैच में मयंक ज्यादा से ज्यादा रन बटोरकर अपने रिकॉर्ड को और पुख्ता करना चाहेंगे.
2017-18 सीजन में मयंक ने रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 1160 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उनका बल्ले से 258 रन निकले और इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक की टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है.
2017-18 सीजन में मयंक अग्रवाल
1. रणजी ट्रॉफी
13 पारी, 1160 रन, 105.45 औसत, 5 शतक, 2 अर्धशतक, उच्चतम 304* रन
(रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में मयंक सातवें स्थान पर)
2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20)
9 पारी, 258 रन, 28.66 औसत, 3 अर्धशतक, उच्चतम 86 रन
3. विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर)
7 पारी, 633 रन, 90.42 औसत, 3 शतक, 3 अर्धशतक, 140 उच्चतम
मयंक अग्रवाल के नाम अनोखा रिकॉर्ड
633* रन- मयंक अग्रवाल, 2017/18
607 रन – दिनेश कार्तिक, 2016/17
568 रन – श्रीवत्स गोस्वामी 2009/10
558 रन – अभिनव मुकुंद, 2009/10
536 रन – रॉबिन उथप्पा, 2013/14
534 रन- विराट कोहली, 2008/09
मयंक अग्रवाल ने रणजी सीजन में एक ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है. दरअसल, मयंक ने महज एक महीने (नवंबर 2017) में 1033 ठोक दिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वैसे, एक महीने में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व धुरंधर सर लेन हटन के नाम है. उन्होंने जून 1949 में सर्वाधिक 1294 रन बनाए थे.