बीजिंगः मालदीव में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच चीन ने अपने 5 नौसैन्य युद्धक पोतों को पूर्वी हिंद महासागर में भेजा है. यह जानकारी चीन के एक न्यूज पोर्टल (mil.news.sina.com.cn) में दी गई है. चीन के 6 अन्य पोत यहां पहले से ही मौजूद थे. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कुछ दिन पहले भारत से राष्ट्र में राजनीति संकट के समाधान के लिए सैन्य दखल की अपील की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के इन पोतों में एक पोत पर विमान और हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा भी है.
आपातकाल बढ़ाने के लिए बुलाया गया विशेष सत्र
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन को चीन का करीबी माना जाता है. उन्होंने 5 फरवरी को 15 दिन के लिए राष्ट्र में आपातकाल की घोषणा करते हुए विपक्ष के नेताओं और सुप्रीम कोर्ट के जज को गिरफ्तार करवा दिया था. वहीं देश में जारी राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को आपाताकाल की अवधि बढ़ाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया और मंगलवार को विपक्ष द्वारा मतदान बहिष्कार के बाद भी आपातकाल की अवधि बढ़ा दी गई.