लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी अभी यूपी इंवेस्टर्स समिट का उदघाटन किया। उनके साथ में राज्यपाल रामनाइक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित हैं।
उत्तर प्रदेश के ठोस तथा तेज विकास की नींव रखेंगे। लखनऊ में आज से दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बड़े निवेश का एलान हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन रिबन काटकर और बटन दबाकर किया। दो दिन तक चलने वाले निवेशकों के महाकुंभ में प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने, किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योगपतियों और कारोबारियों का महाकुंभ लगा है।