केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शब्दों की मर्यादा भूल गई हैं. शुक्रवार को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में बरेली के बहेड़ी विधानसभा पहुंची और जनता दरबार लगाया. केंद्रीय मंत्री ने यहां पहुंचे अफसरों को पब्लिक के सामने ही खूब खरी खोटी सुनाई.
मेनका गांधी एक सप्लाई इंस्पेक्टर पर आग बबूला हो गईं और आपत्तिजनक भाषा के साथ उसे कहने लगीं कि तुम मोटे हो रहे हो. उसके ऊपर तुम्हारी कोई इज्जत नहीं है. तुम बहुत बुरे आदमी हो. तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाऊंगी.
दरअसल मेनका गांधी शुक्रवार को कई जगहों पर पब्लिक मीटिंग में गई थीं, जहां बुजुर्ग और गरीब लोगों ने उनसे कोटेदारों और सप्लाई इंस्पेक्टर की खूब शिकायतें की. कई सारी विधवा महिलाओं ने भी उनसे शिकायत की.