जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. राजस्थान में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हुआ है. फैंस मराठी फिल्म सैराट के रीमेक में दोनों की केमिस्ट्री देखने को बेताब हैं. लेकिन फिल्म में उनकी केमिस्ट्री कैसी नजर आने वाली हैं इसका सबूत ये तस्वीरें देती हैं. मुंबई में एक सिनेमाहॉल के बाहर कैमरे में कैप्चर हुए ये दोनों एक्टर्स कुछ इस अंदाज में नजर आए.
फैंस को इनकी रील केमिस्ट्री देखने में वक्त लगेगा. लेकिन इससे पहले हम आपको इन तस्वीरों के जरिए इनकी रियल केमिस्ट्री दिखाते हैं. फोटो में देखें कैसे जाह्ववी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शायद फिल्म का कोई किस्सा अब तक उनके दिमाग में हैं या फिर ईशान की कोई बात उन्हें हंसी दिला रही है.
दोनों की जोड़ी साथ में रिफ्रेशिंग लग रही है. कैमरे को देखकर जाह्ववी तुरंत ही मुंह छिपाने लगती हैं लेकिन उनकी हंसी अब भी बनी हुई है.
वैसे इन दोनों के डेट करने की भी खबरें आ रही हैं. ईशान और जाह्ववी साथ में काफी कंफर्टेबल हैं. दोनों को अक्सर ही साथ में कैप्चर किया जाता है.
दोनों की दोस्ती देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. अब फैंस को इन्हें सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने का इंतजार बाकी है.