टीम इंडिया छह मैचों की सीरीज का पांचवां वनडे खेलने के लिए पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है. यहां मुकाबला मंगलवार को होगा. विराट ब्रिगेड को पहली बार साउथ अफ्रीकी धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के लिए महज एक जीत जरूरी है. फिलहाल वह सीरीज में 3-1 से आगे है.
पोर्ट एलिजाबेथ पहुंचने पर टीम इंडिया का ड्रम बजाकर शानदार स्वागत किया गया. ऐसा स्वागत देख टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खुश हुए. हरफनमौला हार्दिक पंड्या तो खुद को रोक नहीं पाए और थिरकते हुए होटल के अंदर दाखिल हुए. बीसीसीआई ने ट्वीट के साथ वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट किया है. टीम इंडिया का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
Sample that for a traditional welcome as #TeamIndia arrive at Port Elizabeth for the 5th ODI against South Africa #SAvIND pic.twitter.com/vyz9ifBH30
— BCCI (@BCCI) February 11, 2018