केपटाउन वन-डे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से मात देकर सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत इससे पहले कभी भी प्रोटियाज के घर में तीन वन-डे जीतने में कभी कामयाब नहीं रहा था, लेकिन इस बार ऐसा करके विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम ने इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया के लिए इस मैच में उसकी इस ऐतिहासिक जीत के कई हीरो रहे। आइए जानते हैं उन हीरो के बारे में जिन्होंने अपने खेल से कमाल दिखाया…
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर उसके ओपनर मजबूत शुरुआत देने में असफल रहे और खराब फॉर्म से जुझ रहे रोहित शर्मा पहले ही ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद आए कप्तान विराट कोहलीने नाबाद 160 रन की पारी खेल टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 303 तक पहुंचाया।
बता दें कि यह उनके वन-डे करियर का 34वां शतक था जबकि बतौर कप्तान 12वां। बतौर कप्तान कोहली अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने इस मैच में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 11 शतक को पछाड़ा।
पहला टेस्ट खेलने के बाद बाकी दो टेस्ट में बाहर बैठने वाले टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने रोहित के पहले ओवर में आउट होने के बाद कप्तान कोहली के साथ मिलकर 140 रन की साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।
टीम इंडिया को मैच में शुरुआती सफलता की जरुरत थी और उसकी इस जरुरत को जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में हाशिम अमला को LBW आउट करके दिलाई। डीविलियर्स और डु प्लेसी के न होने पर बल्लेबाजी की सबसे अहम जिम्मेदारी अमला के कंधों पर ही थी, लेकिन बुमराह ने उन्हें जल्द आउट करके अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
बुमराह के बाद कुलदीप यादव ने डुमिनी और मार्करम की 78 रन की खतरनाक साझेदारी को तोड़कर टीम इंडिया की जोरदारी वापसी करवाई। कुलदीप ने इस मैच एक बार फिर कमाल किया और 4 विकेट झटके।
अफ्रीका के लिए पहेली बन चुके युजवेंद्र चहल की फिरकी एक बार फिर इस मैच में चली। उनकी फिरकी का जवाब अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं दिखा। दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ने इस मैच में भी अफ्रीका को 4 बड़े झटके दिए। उनकी फिरकी के जाल में ही फंसकर अफ्रीकी टीम सिमट गई।
Loading...