अंगद बेदी बॉलीवुड के उन युवा एक्टरों में हैं जिनको कुछ साल के अंदर ही बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला. अंगद पूर्व भारतीय खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं और पहली बार काया तरन में नजर आए थे. 6 फरवरी 1983 को जन्मे अंगद आज 34 साल के हो गए. उन्होंने उंगली और पिंक जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय काम किया है.
अंगद अब तक फिल्में पाने के मामले में भाग्यशाली साबित हुए हैं. उन्होंने अच्छी स्क्रिप्ट पर बनी फिल्मों में काम किया. साथ ही उन्हें बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला.
अंगद को बॉलीवुड में आए 7 साल हुए हैं. अच्छे काम के बावजूद उन्होंने कभी भी किसी फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका नहीं निभाई. इसका उन्हें मलाल नहीं है. उन्हें लगता है कि अगर उनका रोल मजबूत है और वो इसे पूरी मेहनत से निभाते हैं तो ये ही उनके लिए बहुत बड़ी बात है. वो किसी बड़े या लीडिंग रोल का लोभ नहीं रखते.
फिल्म टाइगर जिंदा है में अंगद को सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. अंगद को इस बात की खुशी है कि फिल्म में उनको बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है. इससे उन्हें अपने काम को सुधारने में मदद मिलती है.
अंगद ने इसके अलावा डियर जिंदगी में शाहरुख खान के साथ काम किया. फिल्म उंगली में उन्होंने इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा और संजय दत्त के साथ काम किया. फिल्म में उनके अभिनय की भी सराहना की गई थी.