पिछले साल बांग्लादेश के रहने वाले अबुल बजनदार के हाथों का ऑपरेशन किया था. उनके हाथ और पैरों में पेड़ का लताओं जैसी आकृति उभर आई थी जिसे ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक निकाल दिया गया था लेकिन साल भर बाद ही वे फिर इस विचित्र बीमारी की चपेट में आ गए हैं.

‘ट्री मैन’ के नाम से चर्चित हुए बांग्लादेश के अब्दुल बजनदार के हाथों पर फिर वैसी ही लताएं उगने लगी हैं. दो साल पहले से उनका इलाज शुरू हुआ था और एक साल पहले अस्पताल में करीब 24 सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बीमारी से मुक्त घोषित कर घर भेज दिया था.
सर्जरी करने वाले डॉक्टर सामंता लाल सेन ने बजनदार के इलाज को पिछले साल चिकित्सा के इतिहास में एक मील का पत्थर बताया था.
डॉक्टर ने अब मान लिया है कि बजनदार का मामला अनुमान से कहीं ज्यादा पेचीदा है.
अब्दुल बाजनदार की उम्र 27 साल है और वह रिक्शा चलाते थे. वह पिछले कई सालों से कोई काम धंधा नहीं कर पाए हैं. उनका परिवार उनके साथ अस्पताल में ही रहा. बजनदार को अब यह डर सता रहा है कि अब वे कभी ठीक नहीं हो पाएंगे.
Loading...