अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 217 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने 216 रनों पर ढेर कर दिया है। पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करतें हुए। भारतीय टीम को 217 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी को देखतें हुए लगता हैं कि इस लक्ष्य को पाने के लिए टीम को ज्यादा परेशानी नहीं करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सबसे अधिक रन जोनाथन मेरलो ने बनाए।
आस्ट्रेलिया टीम – जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ।
भारतीय टीम – पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह।