आलिया भट्ट पहली बार विक्की कौशल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। आलिया और विक्की की इस फिल्म का नाम ‘राजी’ होगा। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में आलिया भट्ट साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की कौशल सूट-बूट में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में यह भी दिखाया गया है कि फिल्म रिलीज को सिर्फ 100 दिन बाकी रह गए हैं। फिल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की की भूमिका में दिखेंगी जिनकी शादी पाकिस्तानी ऑफिसर विक्की कौशल से होती है। जो भारत में रहकर जासूसी करता है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं।
वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। ‘राजी’ की कहानी हरिंदर एस सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सिक्का’ से प्रेरित है। फिल्म 11 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा आलिया करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और जोया अख्तर की ‘गली ब्वॉय’ में नजर आएंगी।
गली ब्वॉय में आलिया रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखेंगी। ये आलिया और रणवीर की साथ में पहली फिल्म होगी। इसके अलावा आलिया कुछ दिन पहले अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखी थीं। इस शादी में आलिया ने बारात के स्वागत से लेकर जूते तक चुराए थे।
100 DAYS TO RAAZI and for the journey & mystery to unravel!? #Raazi @karanjohar @apoorvamehta18 @aliaa08 @vickykaushal09 @meghnagulzar @JungleePictures pic.twitter.com/zVhbPsMtph
— Dharma Productions (@DharmaMovies) January 31, 2018